हापुड़, मई 3 -- साइबर ठग ने डिलवरी के नाम पर महिला से 1.91 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी के आदेश पर थाना कपूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सपनावत निवासी विनिता ने बताया कि 15 फरवरी को एक अंजान नंबर से फोन आया ओर उसने बताया कि आपने एक गले का सैट, चूडी, दो कड़े, कपडे और एक आईफोन की डिलवरी है। जो रास्ते में है। ठग की बातों में आकर अपने गहनों को गिरवी रख कर 1.91 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। पीड़िता का आरोप है कि ठग फोन करके ओर रुपये की मांग कर रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही ठग को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...