मोतिहारी, मई 8 -- मधुबन,निसं। मधुबन थाने के एक गांव से एक युवती का अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में अपहृता के पिता ने मधुबन थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में गांव के ही सोनू आलम को आरोपित किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि युवती तीन दिन पूर्व बाजार से सामान की खरीदारी करने गयी थी। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी की खोज में छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...