बस्ती, जून 23 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने व्यापारी को सामान की आपूर्ति के नाम पर पैसा हड़पने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि माल भेजने के लिए सात लाख 12,599 रुपये भेजा गया, लेकिन न माल भेजा और न ही पैसा लौटा रहे हैं। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। कोतवाली के कटरा चुंगी निवासी रजनी गुप्ता पत्नी परमात्मा प्रसाद गुप्ता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी मां लक्ष्मी प्लाई व हार्डवेयर नाम से दुकान कटरा चुंगी में है। आरोप है कि व्यापार के सिलसिले में विपक्षियों को माल भेजने के लिए बीस फरवरी 2025 से पांच जून 2025 तक ऑनलाइन व नकद के रूप में कुल सात लाख 12 हजार 599 रुपया दिया गया। पैसा लेने के बाद भी न तो उन्हें माल की आपूर्ति मिली और न ही उनका पैसा वापस किया गया...