फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- पलवल,संवाददाता। चांदहट थाना इलाका स्थित खोखा संचालक द्वारा सामान के रुपये मांगने पर उसके साथ मारपीट करने और तमंचे के बल पर रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव बढ़राम निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी आजीविका चलाने के लिए गांव जवां रोड़ पर एक खोखा खोला हुआ है। 15 सितंबर को करीब 10 बजे अपाचे बाइक पर आए कृष्ण, कृष्ण उर्फ भोला और ओमकार आए। युवकों ने उससे कुछ सामान लिया, जिसके करीब 140 रुपये बने। उसने रुपये मांगे तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और तमंचा कनपटी पर लगा दिया। इसके बाद 26 सौ रुपये लूट लिए। उसने जैसे-तैसे घटना की सूचना 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके पर ही तमंचा छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ...