नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- अरविंद गुप्ता,पूर्व राजनयिक व डायरेक्टर, वीआईएफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी शासनाध्यक्ष शी जिनपिंग के बीच गुरुवार को हुई बैठक वैश्विक आर्थिक तनाव को कम करने में मददगार साबित हो सकती है, पर यह द्विपक्षीय विवाद पूरी तरह से खत्म कर देगी, इसकी संभावना कम ही है। दक्षिण कोरिया के शहर 'बुसान' में दोनों नेता करीब 100 मिनट तक एक साथ बैठे और उन तमाम मुद्दों पर चर्चा करने का दावा किया, जिन पर बातचीत लाजिमी थी। चूंकि वैश्विक व्यापार-युद्ध को खत्म करने के लिए इन मसलों पर सहमति आवश्यक थी, इसलिए इस बैठक पर स्वाभाविक ही पूरी दुनिया की नजर थी। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। चीन के लिए सेमीकंडक्टर चिप के निर्यात पर लगाई गई अमेरिकी रोक हटा दी गई और चीनी आयात पर टैरिफ घटाने का एलान किया गया, तो चीन ने भी सोयाबीन की खरीद ...