बागेश्वर, अगस्त 20 -- मां नंदा महोत्सव के तहत पुंगरघाटी विकास मंच के तत्वावधान में 24अगस्त रविवार को कृषि इंटर कॉलेज दोफा़ड में तीन चरणों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता प्राथमिक, जूनियर, सीनियर वर्ग में होगी। परिणाम उसी समय धोषित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण 31अगस्त मेले में होगा। परीक्षा को लेकर मंच ने बैठक कर विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। परीक्षा प्रभारी डां. नंदन सिंह कालाकोटी, महेश पांडेय, प्रकाश कालाकोटी, भूपेश रोतेला, हरीश पुरी, नरेंद्र रौतेला, कैलाश कोरंगा, राजेश रौतेला, हिमांशु कालाकोटी, हरीश कालाकोटी, प्रतिभा कालाकोटी, प्रेमा, बबिता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...