बदायूं, नवम्बर 16 -- दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के तत्वावधान में शहर के एसके इंटर कालेज में रविवार 16 नवंबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के 10 स्कूलों के 335 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद बौद्ध ने बताया, प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 सीनियर वर्ग के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए जिले चार अन्य विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें अब्दुल्लाहगंज का ओम प्रकाश शर्मा इंटर कॉलेज, वजीरगंज का एसडीएनएस इंटर कालेज, बिसौली का आदिव इस्लामिया पब्लिक स्कूल व सैदपुर का संविलियन विद्यालय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...