नैनीताल, अगस्त 7 -- नैनीताल, संवाददाता। बारिश ने रोडवेज की मिनी बस और अन्य सेवाओं पर असर डाला है। यात्रियों की कमी और खराब मौसम के चलते बीते बुधवार को भवाली रूट पर केवल एक ही मिनी बस चली, जबकि दो बसें इस मार्ग पर चलती हैं। इसी तरह काठगोदाम रूट पर 8 की जगह सिर्फ 2 बसें ही संचालन में आ पाईं। इस रूट पर यात्रियों की संख्या भी बेहद कम देखने को मिली। रोडवेज की सामान्य बसों का भी यही हाल रहा। नैनीताल से हल्द्वानी और अन्य रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसें आम दिनों में 108 चक्कर लगाती थीं, लेकिन बारिश के चलते यह संख्या घटकर महज 68 ही रह गई। नैनीताल रोडवेज स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि बारिश संचालन खासा प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...