कुशीनगर, अक्टूबर 1 -- कुशीनगर। वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील यादव ने बताया कि राजकीय कोषागार के निष्प्रयोज्य सामग्री-जनरेटर 2 अदद, कैश चेस्ट बाक्स 1, आलमीरा 10, एसी 2, लोहे का छोटा 1, रैंक 3, टाइप राइटर 1, साइक्लोस्टाइल मशीन 1, समरसेवल 1, एंगल 2 (10 फीट, 15 फीट) आदि की नीलामी कोषागार परिसर में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नीलामी समिति के द्वारा 14 अक्टूबर सुबह 11 बजे से की जायेगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति नीलामी में 2500 की धरोहर धनराशि जमा कर भाग ले सकेगा। उन्होंने बताया कि नीलामी शर्ते व निष्प्रयोज्य सामानों को किसी भी कार्यदिवस में देखा जा सकता है। निर्धारित तिथि को नीलामी न होने की दशा में अगली नीलामी की 16 व 17 अक्टूबर में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...