पूर्णिया, दिसम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने पंचायत स्तर पर व्यापक अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत पंचायत स्तर पर अधिकारियों का रोस्टर निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार 12 दिसंबर से सभी पंचायतों एवं नगर निगम क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह विशेष शिविर 25 फरवरी तक प्रखंडवार तिथि के अनुसार चलेंगे। प्रशासनिक निर्देश के मुताबिक प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक सुरक्षा डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को नए आवेदन सृजित कराने तथा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान के तहत कुल 230 पंचायतों और नगर निगम पूर्णिया के ...