मुंगेर, जुलाई 12 -- मुंगेर,एक संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह किए जाने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मुंगेर के किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य भर के पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी माध्यम से बढ़ी हुई राशि के अंतरण के साथ ही यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ आयोजित हुआ। मुंगेर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सह सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने की। इस इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, मेयर कुमकुम देवी ...