बिजनौर, अगस्त 1 -- एसपीडी डिग्री कॉलेज में हिंदी विभाग की ओर से गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुंशी प्रेमचंद और तुलसीदास के जीवन, व्यक्तित्त्व और कृतित्त्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कनक चौहान ने प्रेमचंद की कहानियों पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए तुलसीदास के दोहों का पाठ किया। बीए की छात्रा रीतिका शर्मा ने खा कि साहित्य हमें सामाजिक सरोकारों से जोड़ता है और रचनाएँ हमें सामाजिक परिवेश से जोड़ती हैं। हमारे विचारों को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है। प्रेमचन्द की कफ़न कहानी के माध्यम से छात्राओं को प्रेमचंद के साहित्य का मूल्यांकन करने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...