नोएडा, मई 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सामाजिक संगठन ने बादलपुर गांव में मास्टर ब्रह्म सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की। इस दौरान कपिल नागर को संगठन का प्रवक्ता और रवि नागर,अरुण नागर को सक्रिय सदस्य बनाया गया। उम्मीद संस्था के संस्थापक और संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर ने कहा कि समाज को शिक्षित, स्वच्छ, नशामुक्त और पर्यावरण-संवेदनशील बनाने के लिए हमें संगठित होकर काम करना होगा। नई टीम गांव-गांव जाकर शिक्षा का प्रसार, जल संरक्षण, नशा उन्मूलन, पौधारोपण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार व प्रदूषण नियंत्रण जैसे जीवनमूल्य से जुड़े विषयों पर जनजागरूकता फैलाएगी और समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। इस मौके पर महेंद्र प्रधान, पवन कुमार,देशराज प्रधान, महाराज सिंह, हरीश प्रधान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...