कोटद्वार, नवम्बर 19 -- विकास खण्ड जयहरीखाल के बीआरसी खुंडोली में बुधवार को खंड स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विद्यालयों जूनियर एवं माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महोत्सव का आरंभ सामाजिक विज्ञान ब्लॉक समन्वयक जयदेव बडोनी, कार्यक्रम संयोजक चंद्रमोहन सिंह रावत, बीआरपी अंजली भास्कर व विक्रम सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राइंका बरस्वार व राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल ने प्रथम स्थान, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सारी ने द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धौलखेतखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चल मॉडल में राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल ने प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय असनखेत ने द्वितीय, ए...