गंगापार, दिसम्बर 4 -- समाज में समरसता कायम करने,एक दूसरे को सहयोग देने के लिए सामाजिक मिलन एक बेहतर माध्यम है। उक्त बातें क्षेत्र के भमई हुसामगंज में आयोजित सामाजिक मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैप्टन करन सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि समाज की विषमता को दूर करने हेतु सामर्थ्यवान तबके को आगे आना चाहिए। उन्हें अपनी आय में से कुछ अंश वंचितों के उत्थान में लगाना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए जनमेजय सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आगे बढ़ाने और सद्भाव के लिए हमें एक होना होगा। संचालन मुन्ना सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...