गंगापार, अगस्त 17 -- रविवार को शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया की यमुनापार इकाई की बैठक घूरपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार पाल ने की। बैठक में पाल समाज के सामाजिक बदलावों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों को आडंबरों से दूर रहकर बच्चों की पढ़ाई और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। बैठक में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेफर्ड धामू पाल ने कहा कि संगठन का मुख्य लक्ष्य समाज में हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ना है। साथ ही लोगों की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाना है। बैठक में अनिल पाल, उमेश पाल लाल बाबू पाल, रिंकू पाल, राकेश कुमार पाल, दिवाकर पाल, सुरेश पाल, संतोष पाल, डॉ. राम मिलन पाल, डॉ. मुकेश पाल, डॉ. बीएल भारतीय, राम सिंह पाल और विजय बहादुर प्रधान आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...