देहरादून, नवम्बर 27 -- एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि एबीवीपी शिक्षा, समाज एवं अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर कार्य कर रही है। देवभूमि की इस पवित्र धरा पर आयोजित बैठक सभी कार्यकर्ताओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है। भारतीय युवाओं की सोच को भारतीय संस्कृति के अनुरूप ढालने के लिए राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित नेतृत्व आवश्यक है और परिषद इसी दिशा में कार्यरत है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की एक दिवसीय बैठक गुरुवार को परेड ग्राउंड में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा नगर में हुई। बैठक का शुभारंभ एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. विरेंद्र सिंह सोलंकी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने किया। इसमें शिक्षा, समाज, पर्यावरण,...