दरभंगा, मई 17 -- बेनीपुर। समाजिक न्याय से सभी वर्गों को समानता मिलेगी। राजद ने शोषित, वंचित एवं पीड़ित को हक दिलाने के लिए सदैव आवाज बुलंद की है। सामंतवादी गरीब-गुरबों का शोषण कर उन्हें उनके हक से वंचित कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को संगठित होकर इसके खिलाफ जंग लड़नी होगी। कर्पूरी सभा भवन में राजद की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा में पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शोषित व वंचित परिवारों के बच्चे सरकारी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन पूंजी वालों के बच्चे सरकारी विद्यालय का मुंह नहीं देखते। अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि अपने शासनकाल में लालू प्रसाद ने आवाज बुलंद की थी कि शोषित व पीड़ित पढ़ना-लिखना सीखो और बड़े-बड़े ओहदे पर जगह बनाओ। राजद के प्रदेश सचिव कमल राम विनोद झा कमल सेठ ने कहा कि राजद की प्राथम...