दरभंगा, फरवरी 18 -- दरभंगा। जदयू कार्यालय, दरभंगा में सोमवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल ने की। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सिर्फ एक नेता नहीं, सामाजिक न्याय के प्रतीक थे। महिला जदयू जिलाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने समाज के हर वर्ग, खासकर महिलाओं और पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। मौके पर वरिष्ठ नेता शिवनंदन सिंह, मृदुला राय, अशोक झा, राजकुमार दास, रामशंकर सिंह, नवीन सिंह, प्रदीप महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...