देवरिया, नवम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। सामाजिक न्याय एवं सांप्रदायिक सद्भावना के योद्धा थे मुलायम सिंह यादव। उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने व्यक्त किया। नेताजी ने ताजिंदगी शोषित समाज और धार्मिक अल्पसंख्यकों के हितार्थ कार्य किया। सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव को उनके जयंती पर याद करते कहा कि किसान, नौजवान, महिला, शिक्षक, सैनिक, व्यापारी, वकील आदि समाज का कोई तबका नहीं है जिसकी समस्या को मुलायम सिंह यादव ने हल न किया हो, क्योंकि वह जमीन से उठे व्यक्ति थे। जयंती में सुरेश नारायण सिंह यादव, रामप्यारे यादव, व्यास यादव, मंगरू यादव, शंकर गोंड, मिथिला वर्मा, दयानंद यादव, हसनैन उर्फ नन...