लखनऊ, अक्टूबर 7 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सामाजिक न्याय के बिना रामराज संभव नहीं है। महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर समाज में भेदभाव, ऊंच-नीच की भावना और नफरत खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई। इसके साथ ही लालबाग स्थित नूरमंजिल के पास वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। अखिलेश यादव की ओर से माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने किया। उनके साथ कार्यक्रम आयोजक जुगल किशोर वाल्मीकि भी उपस्थित रहे। सांसद आरके चौधरी ने परिवर्तन चौक स्थित वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर कहा गया कि समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में वाल्मीकि समाज के कल्...