बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- तेजस्वी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई फोटो हिलसा04-हिलसा के पूर्व विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव पुष्प गुच्छ देकर तेजस्वी यादव को बधाई देते। हिलसा, निज प्रतिनिधि। राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर तेजस्वी प्रसाद यादव की नियुक्ति पर मुख्य प्रवक्ता सह हिलसा के पूर्व विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में सामाजिक न्याय की लड़ाई अब और तेज होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में संगठन सड़क से लेकर सदन तक शोषितों एवं वंचितों की आवाज को नई बुलंदी देगा। यह नियुक्ति पार्टी को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...