औरंगाबाद, अप्रैल 21 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। देश में आरक्षण समाप्त करने संबंधी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर सियासत तेज हो गई है। राजद के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने इसे सामाजिक न्याय की भावना के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि मांझी खुद आरक्षण व्यवस्था की देन है और आज उसी आधार को कमजोर करने की बात करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि उनके राजनीतिक चरित्र पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। कहा कि आरक्षण सिर्फ सुविधा नहीं, सदियों से उपेक्षित वर्गों के सम्मान और हिस्सेदारी की गारंटी है। समाज के हर तबके को समान अवसर तभी मिल सकता है जब सामाजिक संरचना में समानता लाई जाए और आरक्षण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण औजार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...