सुपौल, अप्रैल 8 -- सुपौल। मारवाड़ी महिला समिति सुपौल द्वारा रविवार को धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति की सचिव वद्यिा मोहनका के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा व भक्ति भाव से हनुमानजी के दरबार में भजन-कीर्तन के बाद भोग लगाया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में शोभा मोहनका, मीनू मोहनका, सीमा अग्रवाल, आशा संथालिया, मनीषा संथालिया, प्रीति अग्रवाल, निशा अग्रवाल, चंदा जैन एवं रीना जैन आदि ने भक्ति संगीत के माध्यम से समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिला मुख्यालय के पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...