जहानाबाद, फरवरी 2 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मॉडर्न उच्च विद्यालय शंकरपुर इमामगंज में स्वर्गीय आरएस पांडे की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक आरबी सिंह ने की। इन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पांडे जी अभी हम लोग के बीच नहीं है। लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा हम लोगों का पथ प्रदर्शक रहेगा। उनके नाम पर विद्यालय के नए भवन का नाम स्वर्गीय आरएस पांडे रखने की घोषणा की गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि कर इन्हें नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...