चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। कुराड़ पंचमी के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय पूजा के दौरान श्रीचक्र कुम्हार समाज के जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। श्रीचक्र कुम्हार के जिलाध्यक्ष निरंजन बेहरा के नेतृत्व में जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने झींकपानी के चोया गांव, कुमारडुंगी के लख्मीपोसी, बुड़ा, मझगांव, खड़पोस, घोड़ाबंधा, गुड़गांव, कुदरसाई, चतरीसाई गांव पहुंचे। जहां जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने स्थापित प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की। इसके बाद सभी जगहों पर जिला कमेटी के पदाधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा शॉल, गमछा तथा गुलदस्ता भेंटकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में चर्चा की। उन्होंने सामाजिक एकजुटता व दायित्वों पर जोर दिया। ...