प्रयागराज, जुलाई 14 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग और केंद्रीय उपकरण सुविधा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिनी व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शोध की प्रविधियां इस प्रकार तैयार की जानी चाहिए जिससे उत्पाद आधारित सामाजिक उत्थान हो सके। इस अवसर पर डॉ. एससी तिवारी, डॉ. आदि नाथ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...