सहरसा, जून 21 -- सत्तर कटैया। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर सामाजिक अंकेक्षण की बैठक आयोजित की गई। सेविका-सहायिका ने लाभार्थियों के साथ एक बैठक करते हुये आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाले लाभ सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी। सेविका द्वारा केन्द्र पर मिलनेवाले सभी सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराने, प्रसव अस्पताल में कराने, जच्चा बच्चा को नियमित टीकाकरण कराने सहित स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जानकारी दी गई। संबंधित पदाधिकारी द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर सेविका-सहायिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...