नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Google अपने नए फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में अपकमिंग Google Pixel Fold 2 के कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में, गूगल के अपकमिंग पिक्सेल फोल्ड 2 की एक झलक लीक हुई थी, लेकिन यह बहुत साफ नहीं थी। हालांकि, YouTuber TT Technology के नए 3D रेंडर डिवाइस को ज्यादा बेहतर और स्पष्ट तरीके से शोकेस कर रहे हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि यह पहले के लीक के आधार पर केवल एक 3D रिप्रेजेंटेशन है और यह जरूरी नहीं कि रियल डिवाइस भी ऐसा ही हो। कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव

इन रेंडर्स में हम कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में बड़ा बदलाव देख सकते हैं। पिक्सेल फोल्ड 2 में ओरिजनल मॉडल के बार-स्टाइल डिजाइन के बजाय एक रैक्टेंगुलर मॉड्यूल होगा। कैमरा सेंसर इस मॉड्यूल पर एक पिल शेप कटआउट के अंदर लगे हुए हैं, और एक एलईडी...