नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- हाल ही में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एक खबर तेजी से वायरल हुई थी कि Google ने अपने 2.5 अरब Gmail यूजर्स को Emergency Warning भेजी है। इस खबर ने लोगों के बीच डर और चिंता बढ़ा दी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह चेतावनी Gmail के जरिए भेजी गई और इसमें सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गई थी। लेकिन अब Google ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी और फर्जी है। Google ने किया साफ इनकार Google ने कहा कि उसने अपने Gmail यूजर्स को कोई भी Emergency Warning नहीं भेजी है। कंपनी ने बताया कि "ऐसा कोई अलर्ट कभी भेजा ही नहीं गया और न ही हमारी तरफ से इस तरह की कोई ऐसा अलर्ट भेजा गया है।" यह खबर महज एक फेक रिपोर्ट और अफवाह थी, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करने से गलत तरीके से फैलाया गया। ...