बलरामपुर, नवम्बर 14 -- सादुल्लाहनगर,संवाददाता। जिले में तेंदुए की आमद थम। नहीं रही है। जंगल से निकल कर तेंदुए शिकार की तलाश में आबादी की ओर रुख करने लगे हैं। गुरुवार की रात मद्दौघाट के मजरा चोरा में खेत की जुताई कर रहे किसान के सामने तेंदुआ आ गया। सामने तेंदुए को देखकर किसान शोर मचाते हुए गांव की ओर भागा। शोर सुनकर आसपास के लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। बावजूद तेंदुआ मेड़ के पास काफी देर तक डटा रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए की फोटो व वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। तेंदुए की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क किया। मूवमेंट को देखते हुए कांबिंग हो रही है। थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के ग्राम सभा मद्दों घाट (मजरा चोरा) में बीती रात खेत में जुताई कर रहे किसान का तेंदुआ से आमना-सामना हो गया। ग्राम मददौ घाट निवासी सुरेश कुमार...