प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस डिपो के एआरएम जयकरन के खिलाफ रोडवेज के पूर्व कर्मचारियों ने लामबंदी शुरू कर दी है। वीडियो वायरल करने के बाद मुख्यमंत्री से शिकायत की है। वहीं इस प्रकरण में शनिवार को एआरएम जयकरन सामने आए और क्षेत्रीय कार्यालय जाकर अपना बयान दर्ज कराया। अफसर से बोले कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधन रविंद्र सिंह ने उनके लिखित बयान को अपनी रिपोर्ट में शामिल करके मुख्यालय भेज दिया है। सिविल लाइंस डिपो के एआरएम जयकरन के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रोडवेज के पूर्व कर्मचारी ने वीडियो वायरल किया था। उसी वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया था कि एआरएम ने 14 दिन की छुट्टी स्वीकृति के लिए तीन हजार रुपये सुविधा शुल्क लिया। रुपये हाथ में लिए वह वीडियो में कैद हो गए। इसकी शिकायत...