महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील सभागार में एसडीएम नवीन प्रसाद की अध्यक्षता में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बैठक हुई। एसडीएम नवीन प्रसाद ने कहा कि दोनों टीमें आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य को पूर्ण करें। किसी भी मतदाता को किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर उसकी समस्याओं को दूर करें। एसडीएम ने समय से गणना प्रपत्र लोगों को उपलब्ध कराने के साथ उसे जमा भी कराने को कहा है। बताया कि किसी भी नागरिक को कोई समस्या आ रही है तो उसे दूर करने की भी कोशिश करें। इस दौरान तहसीलदार कर्ण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्र, रमेश गुप्ता, राहुल शर्मा, हरिशंकर जायसवाल, सुनील जायसवाल, बृजेंद्र श्रीवास्तव, उमेश जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, दीपक अग्रहरि, निशा अग्रहरि, राकेश त्रिपाठी, दुर्गा मद्धेशिया, प्रमोद पाठक, किर...