लखनऊ, अगस्त 14 -- साबिक और सुशांत की धमाकेदार हैट्रिक की बदौलत लखनऊ फॉल्कन ने जिला फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबले को एकतरफा कर दिया और आसान जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे। लखनऊ फॉल्कन ने एकतरफा मुकाबले में सैटसन क्लब को 6-0 से हराया। रस्तोगी इंटर कॉलेज के फुटबॉल मैदान पर खेला गया एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब और टेक्ट्रो क्लब का मुकाबला ड्रा हो गया। दोनों टीमें एक-दूसरे पर कोई गोल नहीं कर सकीं। लखनऊ फॉल्कन और सैटसन क्लब का मुकाबला शुरुआत से ही एकतरफा दिखा। फॉल्कन के खिलाड़ियों ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की और सैटसन पर दबाव बना लिया। खेल के 15वें मिनट में साबिक ने पहला गोल कर टीम का खाता खोला और फॉल्कन को 1-0 की बढ़त दिलाई। सैटसन की टीम ने इस हमले के बाद रणनीति बदली, लेकिन साबिक को रोक नहीं सकी। दो मिनट बाद ही साबिक ने 17वें मिनट में सैटस...