सीवान, अगस्त 31 -- बड़हरिया। प्रखंड़ के तमाम स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को बच्चो को व्यक्तिगत साफ सफाई और हाथ धुलाई और कचड़े प्रबंधन का जानकारी दिया गया। बच्चो को बताया गया कि स्वस्थ्य रहने के लिए सफाई जरूरी है। भोजन से पहले साबुन से हाथ धुलाई कर ही भोजन करना है। बिना हाथ धुलाई किए भोजन करने से वह शरीर में प्रवेश कर बीमारी पैदा करते हैं। इसके ब साथ साथ स्कूल परिसर का साफ सफाई नियमित करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि हाथ की धुलाई की सात चरणों को बारीकी से बताया गया। इसके अलावा साफ सुथरा वातावरण रखने और व्यतिगत स्वच्छता की जानकारी दी गई। कचड़े को व्यवस्थित ढंग से निपटारा करने के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर राजाराम मांझी, महेश प्रभात, मनोज सिंह, सूर्यदेव राम, जितेंद्र यादव, प्रदीप मंडल, जिते...