भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर। शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। नए नगर आयुक्त ने आने के बाद सफाई व्यवस्था में बदलाव किया था और डोर टू डोर और मोहल्लों से कचरा उठाव को अलग प्रभागों में बांटा था। सोमवार सुबह से ही नगर निगम के सफाईकर्मी इस व्यवस्था को बरकरार रखने में जुटे हुए हैं। हालांकि दिन में नगर निगम की बड़ी बड़ी गाड़ियां जब कचरा उठाव के लिए सड़कों पर उतरीं तो कई इलाकों में जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...