मोतिहारी, अप्रैल 18 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के वार्ड से लेकर परिसर स्थित सभी भवन की साफ सफाई का जम्मिा जीविका को दिया गया है। मगर आए दिन सफाई की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वार्डन से लेकर डीएनबी के निदेशक सहित अन्य विभाग के अधिकारी ने डीएस को पत्र लिख कर लगी गंदगी को साफ सफाई कराने की मांग की है। इसको लेकर डीएस व सदर अस्पताल प्रबंधक ने जीविका की गंदगी का फोटो खींच कर जीविका को नोटिस भेजा है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल की बेहतर साफ सफाई के लिए सरकार ने जीविका को साफ सफाई का जम्मिा दिया है। इसके एवज में फीट के हिसाब से राशि का भुगतान होता है। करीब आठ से दस लाख रुपए प्रति महीने सदर अस्पताल से भुगतान किया जाता है। एग्रीमेंट के अनुसार जीविका को सदर अस्पताल के परिसर, सभी वार्ड चैंबर , सीएस ऑफिस, डीएनबी जिला स्वास्थ्य समित...