सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- लोटन। सोहांस जनूबी के अमवा टोला में नाली न होने से पानी रास्तों पर बहने से लोगों का जीवन दूभर हो गया है। क्षतिग्रस्त रास्तों और नालियों का निर्माण न होने से के कारण गांव के बीचो-बीच गंदा पानी जमा रहता है। इससे मच्छर और बदबू के साथ-साथ जलजनित बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी महीने में कभी कभार आते हैं। इससे गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। ग्रामीणों ने साफ सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...