संभल, नवम्बर 20 -- विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद संभल ने शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया। नगरपालिका टीम ने सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, हाइजीन, तथा एक्सेसिबल (सुलभ) सुविधाओं की जांच कराते हुए शौचालयों को पूरी तरह स्वच्छ व उपयोग के योग्य बनाया। साथ ही लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया। ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि शौचालयों की स्वच्छता सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ी जिम्मेदारी है। नगर पालिका हर नागरिक को सुरक्षित और स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन यह तभी सफल होगा जब लोग भी इसके संरक्षण में सहयोग दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...