जमुई, जनवरी 13 -- जमुई, एक प्रतिनिधि दस वर्ष पूर्व शहर में बने दो दर्जन से अधिक मूत्रालय का उपयोग अब लोग नहीं कर पा रहे हैं। साफ सफाई नहीं होने की वजह से इसमें मूत्र त्याग करने से लोग गुरेज करते हैं। नगर परिषद के सभी 30 वार्डों में लगभग 30 से अधिक मूत्रालय का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया गया था। मूत्रालय निर्माण में इस कदर अनियमिता बरती गई कि बिना कार्य पूरा किए ही मूत्रालय की राशि भी निकाल ली गई। ना ही टाइल्स और न ही मार्बल्स लगाया गया है और ना ही कई में यूरिनल टैंक ही संवेदको के द्वारा लगाया गया। खैरा रोड, एकलव्य मोड, महिला कॉलेज, पुरानी बाजार, थाना चौक समेत एक दर्जन से अधिक जगहों पर इसका निर्माण शहरवासियों के सुविधा के लिए कराया गया था। तत्कालीन अधिकारी के लापरवाही व मिली भगत से इन सभी मूत्रालय का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं कराय...