गिरडीह, अगस्त 1 -- साफ-सफाई का प्रधान जज ने किया निरीक्षण गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा ने शुक्रवार शाम व्यवहार न्यायालय परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। प्रधान जज ने न्यायालय कक्ष, प्रकोष्ठ कार्यालय, यूरिनल, शौचालय, नाली, जल निकासी की व्यवस्था आदि को देखा और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा प्रधान जज ने अपने कक्ष में क्लीनिंग स्वच्छता समिति की बैठक की। बैठक में न्यायालय एवं परिसर को स्वच्छ रखने पर चर्चा की गई। बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह प्रीति कुमारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, न्यायाधीश प्रभारी मो दानिश नवाज, उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...