सोनभद्र, मई 20 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय के आसपास के सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अभिभावक हरिओम मिश्रा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ कर देश के आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अभूतपूर्व सफलता हासिल किया है। डॉ आरके झा ने कहा डीएवी स्कूल विद्यार्थियों के बीच साफ- सफाई और स्वच्छता पर विशेष जोर देता रहा है। हमारा विद्यालय स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष स्वच्छता अभियान चलाता रहा है। इस मौके पर विजय तिवारी, अनन्त मोहन, मनोज पांडेय, हर्ष दुबे, नीरज गुप्ता, पुष्पा पाण्डेय, समता सिंह,...