गाजीपुर, मई 8 -- जमानिया। संचारी रोगों की रोकथाम, स्वच्छता अभियान की प्रगति सहित अन्य संबंधित कार्यों के पर्यवेक्षण के तहत गुरुवार को उपजिलाधिकारी जमानिया ज्योति चौरसिया नगर के हरिजन बस्ती हरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था, जल निकासी की स्थिति, कचरा निस्तारण की प्रक्रिया और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की वास्तविक स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका अधिकारियों और सफाई निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारीगण एवं संबंधित सफाई कर्मी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...