बिजनौर, नवम्बर 17 -- आपका लोकप्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र में बोले बिजनौर की खबर का असर विकासखंड खेड़की की समस्या प्रकाशित होते ही साफ सफाई अभियान शुरू हो गया। जिससे लोगों बड़ी राहत मिली है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र में बोले बिजनौर के अंक 17 नवंबर को गंदगी और टूटी सड़कों पर नही किसी का ध्यान, खेड़की के लोग परेशान के शीर्षक से जलीलपुर विकासखंड के खेड़की में ग्रामीणों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद जागी गांव खेड़की की सरकार। सोमवार को बीडीओ अरुण कुमार ने ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए उन्होने सफाई कर्मचारी को भेज कर गांव में साफ सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। खेड़की में ग्रामीणों की कई और समस्याया थी। लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद बोला है कहा कि बोले बिजनौर में समस्या उठने...