चम्पावत, दिसम्बर 15 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने डिगडई-किलौटा क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ साफ पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए। जल संस्थान के ईई रवि प्रकाश ने बताया कि योजना के तहत 45 घरेलू जल संयोजन पूर्ण किए जा चुके हैं। डीएम ने सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए। डीएम ने जल भंडारण और वितरण प्रणाली का नियमित रख रखाव करने को कहा। यहां जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...