गिरडीह, जून 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो स्थित साप्ताहिक हाट में बकरा व्यवसायी से पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार विजय राय थाना क्षेत्र के मकडीहा एवं जटलु हाजरा जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव का रहनेवाला है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी जटलु हाजरा के पास से पांच हजार रुपया भी बरामद किया। इस सबंध में देवरी थाना क्षेत्र के महेशिया गांव निवासी बकरा व्यवसायी सुरेंद्र साव ने देवरी पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि मंगलवार को वह चतरो साप्ताहिक हाट में बकरा बेच रहा था। उसी क्रम में बकरा बेचकर पॉकेट में रखे पंद्रह हजार रुपये आरोपियों ने पॉकेट से निकाल लिये। उनके द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर देवरी थाना मे...