रांची, जून 30 -- रातू, प्रतिनिधि। क्षेत्र में पिछले 10 दिनो से लगातार हो रही बारिश का सबसे ज्यादा असर किसानो द्वारा लगाई गई सब्जियो पर पडा है। साप्ताहिक एतवार बाजार से हरी सब्जियां गायब हो गई है। कुछ सब्जी किसानो द्वारा लाया भी जाता है तो उनके रेट काफी महंगे होते है। किसानो ने बताया कि अभी कुछ सब्जी आती भी है तो उसका रेट महंगा ही रहेगा। कारण है कि खेतो में लगाई गई सब्जी बारिश के कारण पुरी तरह से खराब हो गई। एतवार बाजार में टमाटर 20-25 रूपया किलो, परवल 20-25 रूपये किलो,भिंडी 40 रूपये, सब्जी वाला केला 35 रूपये, बैगन 40 रूपये, कच्चु 30 रूपये, फुलगोभी 40-50 रूपये,धनिया पता 200 रूपये किलो बिक रही है। इसके अलावा कोई अन्य सब्जी बाजार में दिख भी नही रहा है। कई खरीदारो ने बताया कि अब सब्जी के जगह हम लोग आलु चना, सोयाबडी का उपयोग कर रहे है।

हिंदी ...