रामपुर, अगस्त 25 -- नगर के मोहल्ला नालापार निवासी कल्लू खां के अनुसार वह छह अगस्त को शाहबाद की साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गया था। वहां कब्रिस्तान के पास मस्जिद के बराबर में उसने ई-रिक्शा खड़ी कर दी और सब्जी खरीदने लगा। पंद्रह मिनट बाद वापस आया तो ई-रिक्शा चोरी हो चुकी थी। उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...