बिजनौर, जनवरी 8 -- चांदपुर। नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर नगर के मुख्य बाजारों दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद करके डीएम जसजीत कौर का आदेशों का पालन किया है। नगर में लंबे समय के बाद साप्ताहिक बंदी का व्यापक असर देखने को मिला है। गुरुवार को नगर के नेहरू चौक ढाली बाजार सातो इमली अम्बेडकर चौक फुव्वारा चौक बाइपास सहित क्षेत्र में भी दुकानदारों ने अपनी साप्ताहिक बंदी को लेकर दुकान बंद की है। फव्वारा चौक पर रिलायंस ट्रेंड्स का साप्ताहिक बंदी के बाद भी शोरूम खुला हुआ था नगर में चर्चा का विषय बना हुआ था। कुछ व्यापारियों ने बताया कि जब सभी दुकानें बंद है तो यह शोरूम क्यों खुला है। तीन दिन पूर्व नगर पालिका द्वारा ई-रिक्शा में ऐलान कराया था। कि गुरुवार को साप्ताहिक बंदी पर दुकान बंद रहेंगे। नगर में दुकान बंद होने से सन्नाटा छा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...