बरेली, मार्च 15 -- नगर में साप्ताहिक बंदी को पूर्णतया लागू कराने को व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुश राज गुप्ता ने शुक्रवार को तहसील पहुंच कर एसडीएम देश दीपक सिंह को ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने एसडीएम को बताया नगर के कुछ व्यापारी प्रशासन द्वारा घोषित साप्ताहिक बंदी का पालन न कर दुकानें खोलते हैं। बंदी के दिन दुकान बंद कराई जाएं। शुक्रवार को बंदी का पालन कराने को श्रम विभाग की अधिकारी मधुलिका त्रिपाठी अपनी टीम के साथ कस्बा पहुंचीं। उन्होने खुली दुकानों की फोटोग्राफी की। इन व्यापारियों को नोटिस जारी किए। श्रम विभाग की टीम ने बंदी का पालन करने की अपील की। ज्ञापन देने वालों में चरनजीत सिंह, मुजफ्फर हुसैन, वकार नायक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...